सुल्तानपुर: जनपद के लम्भुआ तहसील में सैतापुर सराय गांव में जन मानस के आस्था का केंद्र बना बाबा जनवारी नाथ धाम संपूर्ण विश्व के मानचित्र पर अपनी अहम भूमिका रखता हैं जन श्रुतियों एवं संत मत तथा पौराणिक उल्लेख के अनुसार इस स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान श्री राम जी के द्वारा हुई थी। हजारों वर्षों के बाद आज पहली बार भगवान जनवारी नाथ जी की आरती की रचना हुई। जो आरती संगीत बद्ध हुई ।आज उस आरती का विमोचन  वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सुल्तानपुर विवेक सिंह एवं  केएनआई के हिंदी विभागाध्यक्ष राधे श्याम सिंह के कर कमलों द्वारा जनवारी नाथ मंदिर में हुआ। यह आरती राष्ट्रीय कथा व्यास प्रेम मूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज के द्वारा लिखी गयी है तथा इस आरती को स्वर दिया है युवा हृदय सम्राट विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय लोक गायक दीनबंधु सिंह जी ने।

अभी कुछ दिनों पहले यही मशहूर जोड़ी ने मां गोमती आरती कुश महाराज जी की आरती देव वृक्ष पारिजात की आरती आदि शक्ति मां दुर्गा जी की आरती गोमती चालीसा कुश भवन पुर महिमा आदि जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों को कलमबद्ध और स्वर बद्ध कर जनमानस को प्रदान किया। बाबा जनवारी नाथ जी की आरती से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह दिख रहा है ।बाबा जनवरी नाथ धाम सेवा संस्थान ने इस आरती से ही भोलेनाथ जी  की नित्य आरती करवाने का आश्वासन दिया। इस आरती के निर्माता परम लोक सेवी मुनेंद्र मिश्र चंदन जी हैं तथा सह निर्माता विनय सिंह राजपूत और चंदन नारायण सिंह जी हैं । इस आरती को होम प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज किया जिसके निर्देशक सम्राट सिंह जी हैं ।यह आरती यूट्यूब चैनल पर भी अब उपलब्ध हो चुकी है। आरती विमोचन के अवसर पर प्रमोद मिश्रा रमाशंकर मिश्र प्रभात शंकर मिश्र रमेश चंद्र पांडे राम कुमार मिश्रा अनिल तिवारी दिलीप कुमार सिंह रामसेवक मौर्य,रणवीर सिंह रामकेश सिंह सतीश सिंह श्रृंगार सिंह शैलेन्द्र सिंह जगन्नाथ वर्मा पप्पू सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह संतोष कुमार अग्रहरी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे के लम्भुआ तहसील में सैतापुर सराय गांव में जनमानस के आस्था का केंद्र बना बाबा जनवारी नाथ धाम संपूर्ण विश्व के मानचित्र पर अपनी अहम भूमिका रखता है। जन श्रुतियों एवं संत मत तथा पौराणिक उल्लेख के अनुसार इस स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की स्थापना भगवान श्री राम जी के द्वारा हुई थी। हजारों वर्षों के बाद आज पहली बार भगवान जनवारी नाथ जी की आरती की रचना हुई ।जो आरती संगीत बद्ध हुई ।आज उस आरती का विमोचन  वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सुल्तानपुर श्विवेक सिंह जी एवं  केएनआई के हिंदी विभागाध्यक्ष राधे श्याम सिंह जी के कर कमलों द्वारा जनवारी नाथ मंदिर में हुआ ।यह आरती राष्ट्रीय कथा व्यास प्रेम मूर्ति पूज्य संतोष जी महाराज के द्वारा लिखी गयी है तथा इस आरती को स्वर दिया है युवा हृदय सम्राट विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय लोक गायक दीनबंधु सिंह जी ने।
अभी कुछ दिनों पहले यही मशहूर जोड़ी ने मां गोमती आरती कुश महाराज जी की आरती देव वृक्ष पारिजात की आरती आदि शक्ति मां दुर्गा जी की आरती गोमती चालीसा कुश भवन पुर महिमा आदि जनपद की ऐतिहासिक धरोहरों को कलमबद्ध और स्वर बद्ध कर जनमानस को प्रदान किया। बाबा जनवारी नाथ जी की आरती से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह दिख रहा है ।बाबा जनवरी नाथ धाम सेवा संस्थान ने इस आरती से ही भोलेनाथ जी  की नित्य आरती करवाने का आश्वासन दिया। इस आरती के निर्माता परम लोक सेवी मुनेंद्र मिश्र चंदन जी हैं तथा सह निर्माता विनय सिंह राजपूत और चंदन नारायण सिंह जी हैं ।  ।इस आरती को होम प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज किया जिसके निर्देशक सम्राट सिंह जी हैं ।यह आरती यूट्यूब चैनल पर भी अब उपलब्ध हो चुकी है। आरती विमोचन के अवसर पर प्रमोद मिश्रा रमाशंकर मिश्र प्रभात शंकर मिश्र रमेश चंद्र पांडे राम कुमार मिश्रा अनिल तिवारी दिलीप कुमार सिंह रामसेवक मौर्य,रणवीर सिंह रामकेश सिंह सतीश सिंह श्रृंगार सिंह शैलेन्द्र सिंह जगन्नाथ वर्मा पप्पू सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह संतोष कुमार अग्रहरी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours