सुल्तानपुर: गोमती मित्र मंडल ने लगातार बढ़ती सर्दी के बावजूद अपना रविवासरीय साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर जारी रखा है, प्रातः 6:30 बजे से सभी गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पर इकट्ठा होकर ढाई घंटे तक अनवरत श्रमदान करके पूरे धाम परिसर को साथ ही साथ,श्राद्ध स्थल जो सीता कुंड धाम पर एक ऐसा स्थान है जहां हर व्यक्ति को एक ना एक दिन अवश्य पहुंचना होता है को साफ-सुथरा किया गया, सीता उपवन में यत्र तत्र फैले झाड़-झंखाड़ को भी पूरी तरीके से साफ कर दिया गया।
सायंकालीन महाआरती में किशोर मिंदर के होने वाले सम्मान समारोह के लिए भी गोमती मित्रों को दिशा निर्देश जारी किया गया, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश "अध्यक्ष" रूद्र प्रताप सिंह मदन के निर्देशन में एवं रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,विपिन सोनी,अनुज प्रताप सिंह, विकास शर्मा,राजा भैया,महेश प्रताप,महेश,रोहित यादव,सोनू सिंह,अभय, दिव्यांश,वासु,प्रांजल,जय नाथ,दाऊजी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ
सायंकालीन महाआरती में किशोर मिंदर के होने वाले सम्मान समारोह के लिए भी गोमती मित्रों को दिशा निर्देश जारी किया गया, श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश "अध्यक्ष" रूद्र प्रताप सिंह मदन के निर्देशन में एवं रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,विपिन सोनी,अनुज प्रताप सिंह, विकास शर्मा,राजा भैया,महेश प्रताप,महेश,रोहित यादव,सोनू सिंह,अभय, दिव्यांश,वासु,प्रांजल,जय नाथ,दाऊजी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ
Post A Comment:
0 comments so far,add yours