अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने। प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर आए जायरीन की ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा वार्ड 12 मखदूमनगर में दो स्थाई रैन बसेरों की स्थापना की गई है। बताते चलें कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में ठंड के दौरान जायरीन के ठहरने के लिए स्थाई रैन बसेरा न होने के चलते गरीब जायरीन को प्राइवेट स्थानों पर रहना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए नगर पंचायत द्वारा दरगाह के नीर शरीफ के बगल तथा टैक्सी स्टैंड के बगल में स्थाई रैन बसेरे की स्थापना की गई है। इस संदर्भ में नगर पंचायत ईओ राज मणि वर्मा ने बताया कि जायरीन की सुविधा को देखते हुए पेयजल, अस्थाई शौचालय तथा प्रकाश की व्यवस्था की गई है ।जिससे ठंड के दौरान आए गरीब जायरीन को कोई दिक्कत न हो।
Home
Unlabelled
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने मखदूमनगर वार्ड में दो स्थाई रैन बसेरा बनवाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours