अम्बेडकरनगर  । शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय बजदहिया पाई पुर में तैनात सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह अपने आप को जिलाधिकारी बताते हुए पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। विद्यालय की बाउंड्री वाल तथा बच्चों से कार्य कराए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई  जिस पर  वहां पहुंचे पत्रकारों की मोबाइल दबंग अध्यापक अभिषेक सिंह ने तोड़ दी तथा पत्रकारों को धमकी देते हुए कहा कि मैं यहां का जिलाधिकारी हूं जब पत्रकारों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी तो वहां तैनात अध्यापकों ने समय से पहले ही स्कूल बंद कर चंपत हो चले। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने जब अध्यापक से जरूरी पूछताछ करनी चाही तो वह भाजपा का नेता एवं एक पत्रकार होने की बात कहते हुए पुलिस को चकमा देकर चला गया। वहीं इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल अतुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर अध्यापक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी जबकि थानाध्यक्ष बसखारी जेपी सिंह ने कहा कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है अभी डायल हंड्रेड द्वारा कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जबकि भुक्तभोगी पत्रकार ने बताया कि घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को फोन के माध्यम से दी गई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours