अब्दुल्लाह शेख
(आजमगढ़)काश्मीर से धारा 370हटाने और केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने पर हर्ष भाजपा नेताओं ने सठियांव बाजार में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
केन्द्र में पिछले कयी महीनों से जारी चर्चा पर आज बीराम लग गया भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370को हटाये जाने का वादा पूरा कर दिया।वादा पूरा करने फर भाजपाइयों मे हर्ष ब्यापत है यह नजारा सठियांव बजार मे देखने को मिला कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय और भाजपा युवा मोर्चा जिलामहामंत्री इस्माईल फारुकी के नेतृत्व मे सठियांव चौराहे पर मिष्ठान का वितरण किया गया और भारत माता की जये के नारे भी लगाये गये।भाजपा के नेताओं ने सरकार के इस कदम कि स्वागत किया है और कहा कि सरकार का यह फैसल राष्ट्र और देश के हित मे है।इसलिए हम सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर प्रेम प्रकाश राय ,विनोद राय ,अभिषेक राय ,बृजेश यादव ,रवि शंकर तिवारी, इस्माइल फारूकी, हरि प्रकाश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
(आजमगढ़)काश्मीर से धारा 370हटाने और केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने पर हर्ष भाजपा नेताओं ने सठियांव बाजार में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
केन्द्र में पिछले कयी महीनों से जारी चर्चा पर आज बीराम लग गया भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370को हटाये जाने का वादा पूरा कर दिया।वादा पूरा करने फर भाजपाइयों मे हर्ष ब्यापत है यह नजारा सठियांव बजार मे देखने को मिला कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय और भाजपा युवा मोर्चा जिलामहामंत्री इस्माईल फारुकी के नेतृत्व मे सठियांव चौराहे पर मिष्ठान का वितरण किया गया और भारत माता की जये के नारे भी लगाये गये।भाजपा के नेताओं ने सरकार के इस कदम कि स्वागत किया है और कहा कि सरकार का यह फैसल राष्ट्र और देश के हित मे है।इसलिए हम सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर प्रेम प्रकाश राय ,विनोद राय ,अभिषेक राय ,बृजेश यादव ,रवि शंकर तिवारी, इस्माइल फारूकी, हरि प्रकाश राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours