अम्बेडकरनगर।। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के नौजवानों ने मिलकर क्षेत्र के अल्प संख्यक छात्र छात्राओं की शिक्षा का स्तर बढाने एवं बच्चों की उच्च शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए "उसरा फाउंडेशन" की स्थापना की  !
जिसके तत्वाधान में शहर के निज़ामुद्दीन पुर के मदरसा दारुल उलूम निजामिया अरबिया में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे शहर के अल्पसंख्यक छात्र छात्राए जिन्होंने हाइस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये है उन्हें पुस्तकें भेंट की गई तथा मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया    इस कार्यक्रम में शिफा नूर 92 % दूसरे स्थान पर सईद आरिफ 87% तीसरे स्थान पर अरशद जमाल 80% ,चौथे स्थान पर बुशरा खातून 76%, पाचवें स्थान पर मुहम्मद खालिद व छटवे स्थान पर मुहम्मद मुजाहिद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी आरिफ अंसारी ने की .कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद नसीम व इब्राहिम अंसारी ने किया.कार्यक्रम का आरम्भ क़ुरान शरीफ की तेलवात से हुआ कार्यक्रम में फाउंडेशन में सदस्य गुलाम रब्बानी,नुरूज़ज़्म अंसारी,गौस अंसारी,सुल्तान अमीर,मुहम्मद अफ़रोज़ ने अपने विचार व फाउंडेशन के मिशन के बारे में लोगो को बताया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अल्हाज मौलाना सेराज अहमद, खलीलुर्रहमान,दस्तगीर अहमद व सभासद गुलाम दस्तगीर साहब मौजूद रहे, कार्यक्रम के अंत मे फाउंडेशन के अहम रुकूंन मुहम्मद इब्राहीन अंसारी ने विस्तृत रूप से फाउंडेशन से आगामी कार्यों के बारे में बताया, उन्होंने कहा तालीम ही तरक़्क़ी का रास्ता है उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओ,अभिभावकों,अतिथियों व कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया,उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन को संचालित करने में इंजीनियर मशीहुद्दीन कुरैशी, गुलाम सय्यद अंसारी,ज़ुल्फ़िक़ार,नौशाद खान,अदीब राना, मुहम्मद वासिफ,मुहम्मद इस्तियाक,सलाहुद्दीन क़ुरैशी इत्यादि की मेहनत शामिल है!
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours