अम्बेडकर नगर। जनपद अम्बेडकर नगर के टांडा तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम मसड़ा मोहनपुर में राजकीय राजमार्ग अकबरपुर बसखारी (SH-30) के किनारे बन रहे अन्नपूर्णा भवन को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने इसे दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए भवन को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है, वह सड़क से सटा हुआ है और अत्यधिक यातायात वाला क्षेत्र है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में राशन लेने आने वाली महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे हमेशा खतरे में रहेंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विरोध के बावजूद प्रधान व लेखपाल की सहमति से राजकीय मार्ग के किनारे भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे गांव में असंतोष और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे भवन बनने से न केवल यातायात बाधित होगा बल्कि भविष्य में बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहेगी।

समस्त ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी टांडा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मांग की है कि अन्नपूर्णा भवन को ग्रामसभा की किसी अन्य सुरक्षित जगह पर शासन की मंशा के अनुरूप स्थानांतरित कराया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामीणों की इस गंभीर मांग पर क्या कदम उठाता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours