अम्बेडकर नगर।

टांडा तहसील के राजस्व ग्राम मसड़ा मोहनपुर में अकबरपुर बसखारी राजकीय राजमार्ग SH-30 के किनारे बन रहे अन्नपूर्णा भवन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। हादसों की आशंका को लेकर पहले ही आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई न होना ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का रहा है।

ग्रामीणों का साफ कहना है कि जिस स्थान पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है, वह अत्यधिक व्यस्त राजमार्ग से सटा हुआ है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में राशन वितरण के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की जान हमेशा खतरे में रहेगी। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार कर प्रधान और लेखपाल की सहमति से नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है। सड़क किनारे भवन बनने से न सिर्फ यातायात प्रभावित होगा, बल्कि भविष्य में किसी बड़े हादसे की पूरी आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों ने पहले ही उपजिलाधिकारी टांडा को प्रार्थना पत्र सौंपकर अन्नपूर्णा भवन को ग्रामसभा की किसी अन्य सुरक्षित व उपयुक्त भूमि पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासनिक चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते निर्माण कार्य नहीं रोका गया और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है और लोग आंदोलन की तैयारी की बात भी कह रहे हैं।

अब देखना यह है कि प्रशासन चेतता है या किसी बड़े हादसे के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours