आजमगढ़ : जिले के अतरौलिया ब्लाक के मुण्डेरा गांव में हर साल की तरह इस बार भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक निकला जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लेकर गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया । जुलूस पुराने रास्ते से होते हुए कर्बला पहुंचा जहाँ सभी लोगों ने समाज तथा देश के चैनों अमन दुआ कर तजीये को दफ्न किया। नौहा पढ़ने वालों में इम्तियाज मलिक, शादाब मलिक, विकास यादव , अब्दुल कादिर मलिक, इजहार मलिक , मुहम्मद अकरम, मुहम्मद सिराज, गुलाम हुसैन, अब्दुल रहीम, मुहम्मद परवेज प्रमुख रहे। तथा जुलूस में ऐनुलहक, अतुल श्रीवास्तव, हवलदार, इस्तियाक अहमद, अदील अहमद सहित अधिक संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने शबील भी पिलाई।
Home
Unlabelled
मोहर्रम की दसवी पर ‘यौमे-आशूरा’ का जलूस निकाल कर्बला में ताजिया दफन किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours