बसखारी अंबेडकर नगर एक तरफ कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से क्षेत्र में भय और दहशत व्याप्त है वहीं लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवा समाजसेवी शरद यादव ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप जलाकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करने की सरकार की मंशा कें अनुरूप कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। बता दें कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के दौरान भव्य कार्यक्रम व शोभायात्रा निकाली जाती थी। लेकिन  वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लाख डाउन सरकार के द्वारा घोषित किया गया है। जिसका प्रभाव इस बार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी क्षेत्र में दिखाई पड़ा। लोगों ने जहां इस वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलने वाले अपने जज्बे के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन कर उनकी इस जयन्ती को को यादगार बनाने वाली मुहिम में जुटे हुए हैं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती को यादगार बनाने के लिए युवा बसपा नेता शरद यादव ने ब बोधिसत्व गौतम बुद्ध व बाबा साहब के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान युवा बसपा नेता शरद यादव ने बताया कि दीपक प्रज्वलित करने की हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता रही है। लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते बाबा साहब की जयंती के इस पल को यादगार बनाने के लिए दीप उत्सव का कार्यक्रम आयोजन कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देश के साथ-साथ पूरे विश्व से समाप्त करने के लिए प्रार्थना भी की गई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours