रिपोर्टर मायाराम यादव।

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 21 दिन का लॉक डाउन लगा हुआ दिहाड़ी मजदूर वापस अपने घरों को आ रहे वही ग्राम पंचायत मकोइया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाहर से आये हुये 16 लोगो को  क्वॉरेंटाइन किया गया है तथा दिहाड़ी मजदूरों को समय पर खाना पानी नही मिल रहा है तथा वहाँ रुके मजदूरों में काफी निराशा देखी जा रही है प्रधान के द्वारा उचित प्रबंध नही किया है सुबह का भोजन दोपहर एक बजे मिलता है सुबह से मजदूर दोपहर तक भूखे रहते है मजदूरों ने जब खाना मागा तो प्रधान पुत्र ने मजदूरों को धमकी देकर गाली गलौज करने लगे। मजदूर बृजेश ने आरोप लगाया है कि प्रधान पुत्र के द्वारा के कुछ कहने पे धमकी देने लगते  है मजदूरों से अभ्र्द्धता करते है। प्रधान की दबंगई की वजह से मजदूर डरे व सहमे हुए है।  सचिव मनोज वर्मा ने बताया कि कल से समय पर भोजन मिलेगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours