ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। हिंदू जागरण मंच के जिलामंत्री व आरटीआई कार्यकर्ता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने विकासखंड बसखारी की देवहट ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथपत्र सहित लिखित शिकायत सौंपी है।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम सभा में खड़ंजा मरम्मत, नाली निर्माण, कूप निर्माण, इंटरलॉकिंग, अमृत सरोवर सहित अन्य विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया है। आरोप है कि कई कार्यों में न तो कार्य का स्पष्ट नाम दर्ज है और न ही कार्यस्थल का उल्लेख किया गया है, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा शिकायतकर्ता ने बसखारी क्षेत्र स्थित प्राचीन राम चौरा हरैया मंदिर पर अवैध कब्जे का मामला भी उठाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की है। बताया गया है कि इस प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त सचिव को निर्देशित किया गया है।
शिकायतकर्ता ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours