रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगरआज लगातार दूसरे दिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी और डॉ आसिम अबूजर फारुकी तथा गांव के सभी लोगों के सहयोग से अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील के नेवरी ग्राम सभा में सभी दिहाड़ी मजदूर और असहाय लोगों को उनके घर ले जाकर राशन दिया गया गरीब राशन पाकर अत्यधिक दुआ दे रहे हैं खाद्य सामग्री में 10 किलो गेहूं 8 किलो चावल 2 किलो दाल 2 किलो चीनी 500 ग्राम चाय पत्ती तथा सब्जी में आलू प्याज टमाटर हरी मिर्च भी सभी गरीब व्यक्तियों को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दिया जा रहा है प्रधान प्रतिनिधि ने सभी ग्राम वासियों से अपील किया कि आप लोग लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें अपने हाथों को हमेशा सैनिटाइज करते रहें और अपने आसपास हमेशा सफाई रखें और साथ ही साथ शासन प्रशासन का सहयोग करे सोशल डिस्टेंस भी बना कर रहे हैं जो आपके और हम सभी के देश हित में होगा डॉक्टर आसिम अबूजर ने बताया कि प्रत्येक दिन 50 से 60 आदमियों का राशन वितरण करने का लक्ष्य पहले दिन 50 आदमियों को राशन खाद्य सामग्री वितरण किया गया और उसी क्रम में आज भी 60 गरीब निराश्रित मजदूरों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ सब्जी भी उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री वितरण में सैयद आफताब आलम महफूज फारूकी इमरान फारुकी मोहम्मद अहमद फारुकी मोहम्मद अबूजर फारुकी गुड्डू नाई अब्दुल माबूद फारूकी का खाद्य सामग्री इकट्ठा करने में और सभी निराश्रित मजदूरों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours