कोरोना वायरस से बेख़ौफ़ हो कर लोगों की सेवा कर रही है।आल इंडिया बज़्मे अशरफ़

रिपोर्टर मोकीम खान

किछौछा अम्बेडकरनगर


कोरोना महामारी के कारण किए लॉकडाउन में सबसे ज्यादापरेशानीगरीब मजदूर वा किछौछा दरगाह शरीफ़ प्रसिद्ध सूफी संत सय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह में हज़ारों की तादाद में आए ज़ायरीन को हो रही है। मग़र आल इंडिया बज़्मे अशरफ़ की टीम पूरी तरह से ज़ायरीन और दरगाह से सटे अगल बगल के गाँव मे परेशान गरीब मजदूरो को लॉकडाउन के पहले दिन से ही। खाद्य सामग्रियों की मुहैया करा रही है। और जिस ज़ायरीन के पास खाना बनाने की सुविधा नही है उन तक पका हुआ खाना भेजने का काम कर रही है। आप को बता दे प्रति दिन दोनो वक़्त तक़रीबन 1400 लोगो को खाना खिलाने औऱ 700 लोगों तक राशन पहुँचाने का काम कर रही है। आल इंडिया बज़्मे अशरफ़ के नैशनल प्रेसिडेंट सय्यद हैदर उर्फ़ शादाब ने बताया। हमारी टीम 14 अप्रैल तक दरगाह शरीफ़ में फसे हुए जायरीनों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करेंगी। जर्नल सेक्रेटरी सय्यद आरफ़ अशरफ़ ने बताया। इस मुश्किल घड़ी में दरगाह शरीफ़ में फसे हुए मखदूम अशरफ के मेहमानों की ख़िदमत करना हम सभी नगर वासी का फ़र्ज़ है और उन्होंने लोगो से अपील की है। आप आपने घरों में रहे लॉकडाउन का पूरा पालन करें । औऱ यू.पी. ईस्ट के ज़ोनल प्रेसिडेंट सय्यद मोहम्मद नफ़ीस ने बताया हमारी टीम केवल दरगाह शरीफ़ ही नही बल्कि दरगाह से सटे अगल बगल के गाँव मे भी राशन बाट रही है। आल इंडिया बज़्मे अशरफ़ की पूरी टीम इस आलमी सतह पर फैली हुई जान लेवा (बीमारी) क्रोना वायरस से बेख़ौफ़ हो कर लोगों की मदद डोर टू डोर कर रहे हैं। बज़्मे अशरफ़ की पूरी टीम मेम्बर्स जीलानी ख़ान, शब्बीर अहमद, मुजीब सिद्दीक़ी, हाजी ख़ुर्रम , अर्शी ख़ान , रेहान ख़ान ,एराफ़ सिद्दीक़ी, ग़ुफ़रान ख़ान, साहिल, रुस्तम क़ुरैशी हैं। इनकी हिम्मत की सराहना पूरे नगर वासी कर रहे है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours