नेवरी अंबेडकरनगर।   आज बुधवार की शाम नेवरी बाजार में लगी दर्जनों मीट एवं मछली की दुकानों पर  जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां पुलिस बेबस आई नजर गंभीर परिणाम की प्रबल संभावना प्राप्त विवरण के अनुसार आज बुधवार के शाम नेवरी बाजार में लगी दर्जनों मीट मछली की दुकानों  की बिक्री होने पर जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां और मौके पर मौजूद पुलिस आई बेबस नजर और साथ ही साथ लगभग दो दर्जन सब्जी की दुकान लगे होने पर भी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही कोई भी दुकान 1 मीटर की दूरी पर नहीं लगी थी और ना ही मीट मछली की दुकान 1 मीटर और सोशल डिस्टेंस में ना लगी होने के कारण सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी ने प्रशासन को अवगत कराते हुए प्रशासन से मांग की है कि नेवरी बाजार में सोशल डिस्टेंस का सभी दुकानदारों से पालन कराएं मीट मछली के दर्जनों दुकानें लगे होने के कारण लगभग 50 गांव के आदमी बिना  मास्क और सोशल डिस्टेंस न रहते हुए भी मीट मछली खरीदते हैं जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती है प्रधान  प्रतिनिधि नेवरी ने शासन प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours