अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत मख़दूम अशरफ़ जहांगीर समननी कि दरगाह किछौछा के जिम्मेदारों व सामाजिक/ धार्मिक संस्था ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ की तरफ से सुलतानुल हिन्द ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ की शान में न्यूज़ 18 इंडिया के चीफ़ एडिटर और एंकर अमीश देवगन ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए "आक्रांता" व लुटेरा कहा गया।
जिस से ख्वाजा गरीब नवाज़ के करोड़ों मानने वालो का दिल आहत हुए है और धार्मिक नफ़रत को भड़काया है।जिसके खिलाफ बसखारी थाना जनपद अम्बेडकर नगर में सैय्यद आले मुस्तफा अशरफ़ - उपाध्यक्ष पीरजादगान इंतजामिया कमेटी व सैयद हैदर किछौछवी - प्रेसिडेंट ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ ने FIR पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष  बसखारी पी एन तिवारी को दिया। इस मौके पर खानवादाए अशरफियां के ज़िम्मेदारान ने साफ कहा कि अगर अमीश देवगन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो हम 30 जून के बाद लॉकडाउन खुलने पर धरना व देश व्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।ऑल इंडिया बज्मे अशरफ़ के प्रेसिडेंट ने कहा कि ये ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर और हमारे देश के गौरव है जिनकी तौहीन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस दौरान पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा अशरफ़ (छोटे बाबू),आल इंडिया बज़्मे अशरफ के प्रेसिडेंट सैयद हैदर किछौछवी,
मौलाना सैयद माज याहया अशरफ़,मौलाना सैयद अब्दुल कादिर अशरफ़,मौलाना सैयद हसन कमाल अशरफ़,
फिरोज़ अहमद सिद्दीकी,
डोडो प्रधान मोहम्मद आसिफ़ खान,अब्दुल हफीज शाह,
लतीफ अंसारी,धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours