अंबेडकरनगर।। जिले के कुल 930 सीएससी केंद्रों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम प्रधान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। उपस्थित आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। जनपद के विभिन्न केंद्रों पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत 18 से 60 साल तक के लाभार्थियों का पंजीकरण तथा सीएससी द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ जैसे आयुष्मान भारत योजना, श्रम विभाग पंजीयन आदि का कार्य किया गया।

जिला प्रबंधक _ सुरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि इस कोरोना महामारी के दौर में सरकार के सभी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आज सफलतापूर्वक स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें जनपद के लगभग सभी केंद्र हर्षोल्लास के साथ भाग लिया तथा आम जनमानस को आज के दौर में चल रहे महामारी की हेतु जागरूक किया गया एवं उनको सीएससी द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी गई जिससे वे अपने ही ग्राम पंचायत में सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण अपने ही ग्राम पंचायत के अंदर बिजली बिल का भुगतान के साथ आधार कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है एवं अपने ही ग्राम पंचायत के अंदर अनुभवी डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की जा सकती है। इसी के साथ जिला प्रबंधक द्वारा सभी जनपद वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस दिवस की हार्दिक बधाई दी गई

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours