अंबेडकरनगर
विकासखंड बसखारी के नवदुर्गा पीजी कॉलेज खसरोपुर बसखारी के प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह 2019 व 20 का आयोजन किया गया यह पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के मुख्य मे चिकित्साधिकारी डाक्टर रानी सिंह एव महा विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर डी पी सिंह भी मौजूद रहे इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ डीपी सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर रानी सिंह ने विद्यालय के अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान पुरस्कृत होने वाले बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमित्रा ने महाविद्यालय मे टाप किया इसके अलावा बी एस सी प्रथम वर्ष व्यूटी यादव अजली यादव रिया गुप्ता सादिया मुस्कान मुहम्मद हसनैन केपाली सिह अमन कुमार बर्मा अमन मिश्र दिव्यांशी वर्मा अब्दुल गफूर अवधेश कुमार सदरे आलम रिया मद्धेशिया आदि सहित मेधावी छात्र सर्वोच्च स्थान पर रही विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसले को अफजाई किया गया इस पुरस्कृत समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता सिंह महाविद्यालय के उप प्रबंधक बलवीर सिंह उर्फ दीपक सिंह सिंह संगीता वर्मा नीरज सिह पकज सिह श्रीवास्तव नीरज सिंह टी एन वर्मा यसवंत सिन्हा सहित लोग उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours