अम्बेडकरनगर ।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद जी की 158वी जयंती के अवसर पर आयोजित युवा घेरा कार्यक्रम में टाण्डा विधानसभा से विधायक रहे स्व अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम ने युवाओं और किसानों के साथ चर्चा किया।
उपस्थित जनसमूह ने पूर्व की समाजवादी सरकार के कार्यो को याद करते हुए कहा जिस प्रकार से सपा सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम कर रही थी लेकिन जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है नौजवानों और किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है।
एक तरफ जहां रोजगार के नाम पर ठगने का काम हो रहा है तो वहीं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने में भी सरकार विफल है।
घेरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वसीम खान, हरिकेश कन्नौजिया, मुलायम यादव, जंग बहादुर चौरसिया, मोहम्मद आसिम, जलाल, जयप्रकाश सिंह, फतेहबहादुर यादव, पद्माकर यादव, रामप्रकाश यादव, सुनील मौर्य, दीपक पाठक, विवेक यादव, शोभाराम यादव, मेराज, अविनाश यादव, रूदल मौर्य, जितेंद्र यादव, दीपनारायण वर्मा, रामुजगिर यादव, भीम यादव, तुषार यादव, राजेश गुप्ता, बालचंद पाल, संदीप मौर्य, धीरेंद्र यादव, चंद्रभान यादव, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, फ़ैमी,सुफियान,कमल किशोर यादव, जयप्रकाश मौर्य, कनहैया यादव, गौतम मौर्या,राजेन्द्र पाल तीर्थ पाल, सोनू पांडेय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours