पत्रकार मोकीम खान


अम्बेडकरनगर किछौछा।मंगलवार को देश भर के साथ अम्बेडकरनगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र भीदुड़ में भी 72 वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया इस मौके पर अम्बेडकरनगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र भीदुड़ मदरसा हबीबुल उलूम में तिरंगा लहराया वहीं शहरवासियों ने जोरदार तरीके से तिरंगे को सैल्यूट कर सम्मान भी किया साथ ही राष्ट्र प्रेम एकता अखंडता बरकरार रखने का संकल्प भी लिया सभी सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों प्रतिष्ठानों स्कूलों, सामाजिक व्यापारिक संगठनों व अन्य संस्थाओं की ओर से गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हजरत सय्यद मखदूम अशरफ के वंशज व जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ आपको बता दें मंगलवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी अजीज अशरफ ने 300 से ऊपर परिवारों को राशन वितरण किया इस आयोजन के व मदरसा हबीबुल उलूम के प्रबंधक सैयद असद मलिक ने बताया मदरसा हबीबुल उलूम की स्थापना 3 वर्ष पूर्व की गई थी इस मदरसे में लगभग 100 बच्चे सुबह शाम पढ़ते हैं आगे उन्होंने बताया इस मदरसे में अरबी सहित हिंदी उर्दू इंग्लिश भी पढ़ाया जाता है श्री असद ने बताया इस मदरसे में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है इस कार्यक्रम में मुन्ना मलिक यासिर हयात अदनान खान सूरज निषाद शिवम सिंह फुरकान एडवोकेट डॉक्टर इफ्तेखार यासीर मलिक अम्मार खान वासिफ अंसारी शहाबुद्दीन अदनान मलिक अयान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours