अम्बेडकरनगर बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ राममूर्ति वर्मा का काफिला नसरुल्लापुर होते हुए किछौछा खादिम टोला पहुंचा जहां सभासद दस्तगीर अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया उसके बाद राममूर्ति बर्मा का काफिला खादिम टोला होते हुए पूर्व सांसद स्वर्गीय सैयद मुजफ्फर हुसैन के घर पहुंचा जहां पर सैयद मुशर्रफ हुसैन उर्फ चुन्नू मियां के नेतृत्व में लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद स्वर्गीय मुजफ्फर हुसैन व राममूर्ति वर्मा जिंदाबाद का नारा लगाया राममूर्ति वर्मा के काफिले में शामिल पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा अतहर खान फिरोज सिद्दीकी फैजान खान विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव मौजूद रहे। काफिले के स्वागत में
मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राज खान
सैयद फैजान असरफ, सैयद फैसल अशरफ, फ़ैज़ खान, मोहम्मद इस्तेयाख, जाबिर प्रधान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद आवेज़ खान उर्फ लाल, उस्मान अंसारी मक्की सुभानी फुरकान एडवोकेट बदरुद्दोजा अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours