अम्बेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन शबाना खातून के पति सैयद गौस अशरफ ने गुरुवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की दरगाह किछौछा में स्थित पहलवान शहीद बाबा कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए तीन दशक से कमेटी के साथ खड़े हैं इसके लिए 2005 में मरकजी अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन का सोसाइटी बोर्ड में रजिस्ट्रेशन भी हुआ है जिसके अध्यक्ष डॉ सैयद सफीक अशरफ तथा मोहम्मद उस्मान सैयद गौस उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष मोहम्मद नबी अहमद अंसारी ने कहा कि पूरी कमेटी के प्रयास से कब्रिस्तान शहीद बाबा कब्रिस्तान सुरक्षा हुई तथा पेड़ आदि भी लगाए गए ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी लखनऊ में प्रोफेसर हैं उनकी काबिलियत को देखते हुए महामहिम राज्यपाल द्वारा उन्हें वर्क बोर्ड का सीईओ मनोनीत किया गया उसके उन्होंने मुस्लिमीन अध्यक्ष कमेटी से इस्तीफा दे दिया मोहम्मद साबिर उसके बाद 22 सदस्य नई कमेटी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद साबिर व सेक्रेटरी सैयद अब्दुल कादिर जबकि उपाध्यक्ष मासूम अली को बनाया गया सैयद घोष ने कहा कि उक्त कब्रिस्तान की भूमि पर गलत नजर लगाया गया लोगों को नई कमेटी में शामिल नहीं किया गया जिससे उनकी मंशा विफल हो गई चार पांच लोग बार बार मीडिया में आकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं जबकि फलहुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष डॉ सैयद सफीक अशरफी थे और अब नई कमेटी का गठन हुआ है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद साबिर अध्यक्ष बनाए गए हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours