अंजुमन अब्बासिया बेलापरसा द्वारा आयोजित क़दीमी जुलूसे अज़ा 12 सफ़र , 9 सितम्बर 2022 को होगा*





*अंबेडकर नगर*- बसखारी ब्लॉक के क्षेत्र बेलापरसा में एक जुलूस का आयोजन किया गया है जिसमें हिन्दुस्तान की मशहूर व मारूफ़ अंजुमनों द्वारा नौहाख़्वानी,मातम व सीनाज़नी की जाएगी तथा विश्वविख्यात मौलाना अयतुल्लाह सैयद अक़ीलुल ग़रवी साहब लंदन, मौलाना डाक्टर सैयद कल्बे रूशैद रिज़वी (क़ुम्मी) साहब दिल्ली, मौलाना सईद हसन रज़ाई साहब जलालपुर, मौलाना सैयद ज़फ़र मेंहदी साहब नसीराबाद मौलाना तुफ़ेल अब्बास साहब अकबरपुर तशरीफ़ ला रहे हैं। बताते चलें कि मुल्क की मशहूर व मारूफ़ अंजुमनें- (1)अंजुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम-दरियाबाद, इलाहाबाद (2 )अंजुमन नक़वीया-मुस्तफ़ाबाद, रायबरेली (3)अंजुमन गुलशने इस्लाम रजिस्टर्ड-जौनपुर (4)अंजुमने अब्बासिया चुनाहा-सुल्तानपुर (5)अंजुमने अब्बासिया-बेलापरसा भाग ले रही हैं। तमाम अज़ादाराने इमामे हुसैन अ.स. से गुज़ारिश है कि जुलूस में शिरक़त फ़रमा कर मादरे हसनेन ज़नाबे ज़हरा स.अ.को उनके लाल का पुरसा दें।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours