*संवाददाता फैमी अब्बास **
*बसखारी संवाददाता अंबेडकर नगर*- शनिवार को अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता ने धान क्रय केंद्र बसखारी में आए किसानों से निर्धारित टोकन के हिसाब से ही धान खरीदे जाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बातें अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता धान क्रय केंद्र बसखारी परिसर में क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी से कही। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया मौके पर किसानों से धान खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त कि क्रय केंद्र पर पहले से खरीद कर रखे गए काफी संख्या में धान को देखकर अपर जिलाधिकारी ने अपने सामने कुछ पूर्व का वजन कराया धान बिक्री के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours