अम्बेडकरनगर। टाण्डा ब्लाक के ग्राम पंचायत रुद्रपुर भगाही में बुधवार को सैयद गनी जामिया सोसाइटी की तरफ से गरीब बेसहारा लोगों को 200 लकड़ी का चूल्हा वितरित किया गया चूल्हा पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई यह  वैज्ञानिक सिद्धांतों और नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके विकसित  चूल्हा बनाया गया है चूल्हे में लकड़ी जलासी डंठल नारियल के खोल का उपयोग कर सकते हैं जिसमें 50 प्रतिशत लकड़ी की बचत होती है  सैय्यद गनी जामिया सोसायटी के अध्यक्ष सैय्यद नायाब ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों को चूल्हा दिया जाता है जिसमें धुँआ कम होता है 50% लकड़ी की बचत होती है वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह नई तकनीक से चूल्हा बनाया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बस्तियों में जो लोग लकड़ी से खाना बनाते है कम लकड़ी में धुंआ से बचकर खाना बना सकेंगे इस मौके पर संस्था से जुड़े हुए अंजर सिद्दीकी जीशान फारुकी मोहम्मद कैफ मोहम्मद अहमद एव सैय्यद सिफत हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours