किछौछा। बसखारी थाना अंतर्गत किछौछा दरगाह में मारपीट करने के आरोप में मौलाना आफताब समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार
रसूलपुर दरगाह निवासिनी रुखसाना खातून पत्नी शहाबुदीन रविवार को रात 8 बजे खाना बना रही थी तभी कुतबुद्दीन पुत्र निज़ामुद्दीन,मौलाना आफताब पुत्र ज़ैनुद्दीन,सूफिया पुत्री निज़ामुद्दीन व सलमा पत्नी कुतबुद्दीन के साथ दो अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठी डंडा लेकर घुस आए भद्दी भद्दी गालिया देते हुए प्रार्थिनी और उसके बच्चों से मारपीट करने लगे। तथा घर का सारा सामान तोड़ फोड़ करके नष्ट कर दिया। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर घर के बगल रहने वाले जायरीन ने आकर बीच बचाव करके किसी तरह से प्रार्थिनी व उसके बच्चों को बचाया।उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस घटना से डरी सहमी प्रार्थिनी ने बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर सभी दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया है। जिस पर गंभीर धाराओं में बसखारी थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। बसखारी थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर अवश्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours