संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक  युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के भेड़िया का बताया जाता है। जहां का निवासी युवक विनय निषाद पुत्र राममिलन निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष गुरुवार की भोर 3:00 बजे के करीब शौच की बात बता कर घर से निकला था। लेकिन सुबह होने पर उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा परिजनों व पुलिस को दी गई ।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत कैसे हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबकि इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए  पुलिस तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours