संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। ईद उल अजहा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक थाना बसखारी परिसर में तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार तथा सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष जेपी सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार ने कहा कि बकरीद मे कुर्बानी से निकलने वाले मलवे को निर्धारित स्थल पर दफनाने के साथ कुर्बानी के दौरान किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं करने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि कुर्बानी करने के दौरान या ध्यान रखा जाए कि चारों तरफ से स्थल बंद हो जिससे कुर्बानी के मलबे बाहर रोड पर न पहुंचे। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार का कहीं से कोई अराजक तत्व अफवाह फैलाता है। तो इसकी सूचना संबंधित थाने अथवा अधिकारियों को दें जिससे उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जा सके। वही पीस कमेटी में मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अवशेष को दफन करने के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां पर नगर पंचायत की तरफ से साफ सफाई का प्रबंध किया गया है। पीस कमेटी बैठक में सर्वजीत लाल जायसवाल, खलीक अशरफ, सैय्यद आले मुस्तफा छोटे बाबू, आसिफ़ प्रधान, सैयद यहिया अशरफ, कुमेल अहमद, अंगद निषाद, राजमन भारती, मनोज प्रधान, दस्तगीर सभासद, राम जी सभासद, विनोद सभासद, फैज़ान अहमद, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours