संवाददाता फैमी अब्बास 


*आंबेडकरनगर*- पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा एवं बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट अधिकारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं को बच्चों के साथ तथा महिला अपराध व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सभी से आह्वान किया गया कि निडर होकर जीवन व्यतीत करें। शासन-प्रशासन के लोग सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। सभी लोग हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी रखें और जरूरत पड़ने पर इसके माध्यम से पुलिस की सहायता लें। स्वावलंबन बनने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।

वही प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह  ने कहा कि शिक्षा और सुरक्षा बिंदु पर सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। घरेलू हिंसा पर भी सभी को सचेत किया। कहा कि यदि घर में किसी को प्रताड़ित किया जाता है तो किसी भी दशा में सहन करें। क्योंकि घरेलू हिंसा भी अपराध की श्रेणी में आती है। सभी शिक्षा पर विशेष जोर दें, शिक्षित रहेंगी तो जागरूक होंगी और फिर उत्पीड़न जैसी घटनाओं का विरोध करेंगी।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours