संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मरकज़ी के 27 वे वार्षिक उर्स का आगाज़ हो गया है। उर्स की परचम कुशाई के पहले दिन परंपरागत अमीर ए मिल्लत के ख़ानक़ाह से जुलूस के साथ चादर निकाली गई जुलूस नगर पंचायत किछौछा के निजामुद्दीननगर, ख़ादिम टोला, बाज़ार होते हुए वापस हिंदू मुस्लिम आस्था का केंद्र कहे जाने वाले सैयद अमीर ए मिल्लत की दरगाह पर आकर दुआँ की गई सैयद अमीर ए मिल्लत के सज्जादानशीन सैय्यद हसन अस्करी अशरफ ने उर्स में आए सभी समुदाय के श्रद्धालुओं व देश की एकता अखंडता एंव भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी सज्जादानशीन सैय्यद हसन अस्करी अशरफ ने बताया उर्स के दौरान दूर दराज से आए व हजरत सैयद मखदूम असरफ की दरगाह पर आए जायरीनो के लिए तीन दिवसीय उर्स में लंगर तथा उकने रहने सहने का भी इंतेजाम किया जाता इस मौके पर मुख्य रूप से सैय्यद अरबी अशरफ, समाजसेवी एवं दरगाह मखदूम अशरफ पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ छोटे बाबू, सैय्यद सादाब अशरफ उर्फ हैदर मियां, सैय्यद, यहिया अशरफ, गुलाम रसूल अंसारी, नबी अहमद अन्सारी, मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना बदरे आलम, मौलाना शाहबाज, मौलाना गौस, सैयद अहमद अशरफ, सैयद अक़ील अशरफ, उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours