अम्बेडकरनगर। मकोईया विद्युत उपकेंद्र से शुक्लबाजार फीडर की सप्लाई लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी सप्लाई बंद है। विद्युत सप्लाई बंद होने से क्षेत्र वासियों में काफी रोष है ।मिली जानकारी के अनुसार मकोईया विद्युत उपकेंद्र से शुक्ल बाजार फीडर पर सप्लाई के लिए 11000 वोल्ट का बिजली का तार बांस के जंगलों से होकर गुजरता है। बांस के जंगलों की दूरी लगभग 350 मीटर बताई जाती है ।जब भी जरा सी बारिश होती है या हवा चलती है तो ऊंचे ऊंचे लंबे बांस 11000 वोल्ट के तारों पर गिर जाते हैं जिसे विद्युत की सप्लाई कई घण्टी के लिए बंद हो जाती है ।और जिसके बाद विद्युत कर्मियों के साथ समाजसेवियों को बांस काट कर तार के ऊपर से हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है ।तब जाकर विद्युत सप्लाई चालू होती है सवाल यह है कि जब रोज-रोज इन्हीं बांसों के जंगलों से विद्युत फाल्ट की समस्या आती है तो आखिर बिजली विभाग के अधिकारी तारों पर गिरने वाले बांसों की कटाई छटाई क्यों नहीं करवाते हैं जिससे इन रोजाना की मुसीबत से छुटकारा मिल सके और विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत की सप्लाई मिल सके।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours