संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। प्रथम अभियंता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए विश्वकर्मा भगवान को नमन किया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष ओमकार गुप्ता अपने समर्थकों के साथ सिद्धेश्वर धाम  पहुंचकर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए लोगों का प्रसाद वितरण किया। विश्वकर्मा जयंती एवं नरेंद्र मोदी के जन्मदिन खुशी मनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के साथ-साथ विकास के पथ पर अग्रसर नए भारत के शिल्पकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है। हमारा सौभाग्य है कि हम आज श्रेष्ठ के निर्माण कर्ता इरशाद नवभारत के निर्माण करता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस एक साथ मना रहे हैं। इस दौरान अध्यक्ष ने लोगों में मिष्ठान वितरण कर विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई भी प्रेषित की। इस दौरान चेयरमैन के साथ शिवम गुप्ता विनोद गुप्ता प्रतीक उपाध्याय सूरज गुप्ता लालमन रावत सभासद दशरथ जी दीपक गौड़ रोशन लाल निषाद दूधनाथ रावत राम प्रकाश भारती कमलेश साहू वीरेंद्र निषाद महाराज श्री सिद्धेश्वर धाम महाराज जी आदि लोग उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours