संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के ख़ादिमटोला खेल मैदान में न्यू ताज के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को हुआ समापन। झजवाँ टीम ने अपनी जीत हासिल किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियो ने दोनो टीमों के कप्तान के साथ मैंदान मे टास कराते हुए सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया इसी तरह फाइनल खेल का शुभारंभ हुआ इस टूर्नामेंट का फाईनल मैच झजवाँ व किछौछा के जी एन के बीच खेला गया। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में किछौछा के जी एन की टीम को मात्र 2 रनों से पराजित कर झजवाँ टीम ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया साथ ही पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में विजेता टीम झजवाँ को मौलाना मोहम्मद क़ासिम अशरफी के हाथों ट्रॉफी तथा 11111 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया उपविजेता टीम के जी एन को नदीम खान के हाथों ट्रॉफी तथा 5555 रुपया नगद देकर पुरस्कृत किया गया मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को सपा नेता फ़ैज़ खान के हाथों कूलर देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों तथा टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव अस्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours