ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय त्रैमास में NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) डैशबोर्ड की प्रगति में जनपद अम्बेडकरनगर ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय रैंक प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस शानदार उपलब्धि पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला को मा0 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान जनपद में ग्रामीण आजीविका, स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
सीडीओ श्री शुक्ला के कुशल नेतृत्व, सतत निगरानी और टीमवर्क के परिणामस्वरूप NRLM के तहत संचालित कार्यक्रमों में तेज़ प्रगति देखने को मिली, जिससे जनपद ने प्रदेश में अपनी सशक्त पहचान बनाई।
जनपदवासियों और प्रशासनिक टीम में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का माहौल है। अधिकारियों, कर्मचारियों और मिशन से जुड़े सभी कार्मिकों को इस सफलता का श्रेय दिया जा रहा है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours