ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस को नए साल के पहले ही दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) हरेंद्र कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्यामदेव के पर्यवेक्षण में गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस टीम) ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 125 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस कार्यालय में गठित मोबाइल रिकवरी सेल ने आमजन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर लगातार तकनीकी निगरानी और अथक प्रयास करते हुए जनपद के अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद संबंधित मोबाइल धारकों को सूचित कर बुधवार को दिनांक 01 जनवरी 2026 को उनके मोबाइल फोन वापस किए गए।

नए साल के पहले दिन अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। मोबाइल धारकों ने अम्बेडकरनगर पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारियों और रिकवरी टीम का आभार जताया।

इस सफलता से न सिर्फ आमजन का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है, बल्कि अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश गया है कि तकनीक के सहारे पुलिस अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रख रही है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours