अम्बेडकरनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता की कमी को दूर करने के उद्देश्य से ओम सोना सैनिक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र बहादुर लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को कानून की जानकारी दे रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि आम ग्रामीण भी अपने संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रक्रियाओं और न्याय पाने के तरीकों से भली-भांति परिचित हो सके।

एडवोकेट नरेंद्र बहादुर ग्रामीणों को दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही, एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया, महिला एवं बुजुर्ग अधिकार, सरकारी योजनाओं तथा न्यायालयीन प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल भाषा में जानकारी देते हैं।

उन्होंने बताया कि कानून की जानकारी के अभाव में गांव के लोग अक्सर शोषण का शिकार हो जाते हैं। यदि समय रहते सही कानूनी सलाह मिल जाए तो कई विवादों का समाधान बिना मुकदमे के भी संभव है।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार किसी अधिवक्ता ने सीधे गांव में आकर कानून को आम लोगों की भाषा में समझाया। ओम सोना सैनिक सेवा ट्रस्ट की यह पहल ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours