ब्यूरो चीफ जावेद सिद्दीकी। अम्बेडकरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव शहरों तथा कस्बों की तस्वीर बदलने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम का लांचिंग कर युवाओं को मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए कॉलेज के छात्र छात्राओं के अलावा नेहरू युवा केंद्र के पंजीकृत युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इंटरशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को उत्साहवर्धन के लिए जहां संबंधित यूनिवर्सिटियों द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।वही स्टेट और नेशनल लेवल पर बेहतर कार्य करने वाले ऐसे युवाओं को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले इंटरशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर इस में प्रतिभाग कर सकते हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले इटरशिप कार्यक्रम के तहत 1 मई से 31 जुलाई के बीच 100 घंटे कार्य करना होगा ।तथा छात्र अपना रजिस्ट्रेशन व्यक्तिगत एवं ग्रुप में भी करा सकते हैं। इस संदर्भ में जिला स्वच्छता प्रेरक राहुल वर्मा ने बताया कि इंटरशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को 100 घंटे कार्य करने के बाद रिपोर्ट 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा जिससे संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके एवं ऐसे छात्रों को पंचायती राज विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। वही जिले के स्वच्छ भारत मिशन का कार्यक्रम देख रहे जिला स्वच्छता प्रेरक राहुल वर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी क्रमशा 30, 20 एवं 10 हजार तथा स्टेटस स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के प्रतिभागी को 50,30, 20 हजार एवं नेशनल स्तर पर प्रथम प्रतिभागी को एक लाख एवं द्वितीय को 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
Home
अम्बेडकरनगर
इंटरशिप प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को यूनिवर्सिटियों द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours