अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया मुक़द्दस रमजान माह में खुदा की इबादत में लगे रोजेदारों को रोजा इफतार करवाना पवित्र कार्य है। जिसको करने के लिए हर रोजेदार बेकरार रहते है रमजान माह मे चल रहे 25 वे रोजे के मौके पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सपा नेता गौस अशरफ की मेजबानी तथा मौलाना हाशिमी की सरपरस्ती में रोजा अफ्तारी कार्यक्रम दरगाह के खानकाह में किया गया। जिसमें किछौछा एवं दरगाह के रोजेदारों ने रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हीरालाल यादव व विशिष्ट अतिथि शंखलाल माझी मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हीरालाल यादव ने कहा कि रोजा इफतारी करना पुण्य कार्य है और हर मानव का धर्म है। सैय्यद गौस अशरफ ने बताया कि रोजा मानव धर्म में एकता पैदा करता है रोजा रखने से रूह को सुकून मिलता है रोजा रख कर इबादत करना से ज्यादा सवाब मिलता है इस मौके पर कैलाश यादव,मेराजुद्दीन किछौछवी,महेन्द्र यादव,आले मुस्तफा,जफरुल्लाह,नफीश अहमद,फिरोज अहमद,सैय्यद हैदर,नदीम मलिक,राम अधार यादव,शाद सिद्दीकी, जिलापंचायत अध्यक्ष के साथ लगभग हजारो रोजेदारों ने रोजा अफ्तारी कार्यक्रम में भाग लिया। रोजा अफ्तारी कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब भी छलक रही थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours