अम्बेडकरनगर।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बोर्ड की बैठक चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में हुई है इसमें सभासदों के विरोध के बावजूद बैठक काफी गहमागहमी में देर शाम तक चलती रहे जिसमें 17 सभासदों में 16 सभासद मौजूद रहे अध्यक्ष शबाना खातून ने बताया कि उर्स मखदूम मेले में प्रशासन और सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग ना मिलने के कारण असहाय दुख व्यक्त किया है और सरकार ने अभी तक कुछ मेले में अलग से बजट का प्रधान नहीं किया जिसमें नगर पंचायत के ऊपर अधिक भार पड़ता है नगर पंचायत के ऊपर अधिक भार पड़ता है सरकार को पत्र लिखकर मेले में बजट के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसमें शासन ने अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया इस मौके पर ईओ राजमणि वर्मा अवर अभियंता बजरंगी लाल सोनी । चैयरमैन प्रतिनिधि सैय्यद गोस अशरफ लिपिक अभिषेक यादव राकेश प्रजापति समेत सभासद फरहान खान जफरुल्लाह दस्तगीर अहमद ज़हीन अब्बास समेत आदि लोग मौजूद रहे ।
Home
Unlabelled
चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours