ब्यूरों चीफ फैमी अब्बास 


अंबेडकर नगर। बसखारी विकास खंड की ग्राम सभा बसहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय परिसर खुला होने के कारण आवारा पशुओं, बाहरी लोगों और तेज़ रफ्तार वाहनों का आवागमन बना रहता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के पास से रास्ता गुजरता है, लेकिन बाउंड्री न होने के कारण छोटे बच्चे खेलते समय बाहर निकल जाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय में शीघ्र बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अंबेडकर नगर से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, ताकि किसी अनहोनी से पहले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours