न्यूज़ रिपोर्टर मोकीम खान
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशाषी अधिकारी से दरगाह क्षेत्र में सोलर लाइटों को लगवाने एवं साफ सफाई करवाने के लिये ए आईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष इमरान अहमद के नेतृत्व में दर्जनों स्थानीय लोगों ने ज्ञापन देकर मांग की । ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत के मख़दूम नगर व मुजफ्फर नगर में समुचित साफ सफाई नहीं हो रही है एवं पर्याप्त सोलर लाइट ना होने के कारण रात्रि में अंधेरा रहता है जबकि उक्त क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त लाखों की संख्या में जायरीनों का आना जाना लगा रहता है। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठा कर चोर जायरीनों को अपना निशाना बनाते रहते हैं। उक्त क्षेत्र में पर्याप्त सोलर लाइटों को लगवाने की अपील के साथ नालियों की साफ सफाई करने की भी गोहार लगाई गई है। ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक को सौंपते समय मुख्य रूप से ए आइ एम आई एम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष इमरान अहमद व जिलाउपाध्यक्ष सरफराज खान , नगर अध्यक्ष सलमान ,शब्बीर ,जिलानी अरशद आदि लोग मौजूद रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours