अम्बेडकरनगर।
बसखारी थाना क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर स्थित ग्राम सभा मोतिगरपुर के बुढ़नापुर गाँव में विगत वर्षों को तरह संजय स्मृति मंच द्वारा श्री रामलीला का भव्य आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन विगत 9 नवंबर को अपर जिला जज रणंजय वर्मा द्वारा किया गया था। बीती रात्रि पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अधिवक्ता अनवर सादात अन्सारी व साहस फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद फुरकान अहमद थे। श्री राम लीला मंचन मंडप में हिन्दू, मुस्लिम व सिख समुदायों के लोगों को एक साथ देख कर लोगों के मुंह से निकल ही पड़ा कि ये मेरा हिंदुस्तान है।
शिक्षा प्राप्त कर समाज मे अपनी अलग क्षवि बनाने वालों को उक्त मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। जिसमें रूपम वर्मा, आकांक्षा वर्मा, नरसिंह नरायन वर्मा, आकाश वर्मा, साधना वर्मा, खुशबू, सीमा, अल्का पटेल, स्मृति वर्मा शामिल रही। जायरी रामलीला कार्यक्रम का समापन भव्य मेला के साथ आगामी 16 नवंबर को किया जाना है यह जानकारी समिति अध्यक्ष विजय माथुर ने दी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours