ब्यरो रिपोर्ट जावेद अहमद सिद्दीकी 

महाराष्ट्र।  बिहार जाने वाली ट्रेनों में अक्सर लूट पाट की वारदात होती रहती है। जिसकी वजह से गरीब और मजदूर यात्रियों में भय का माहौल है उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बात को लेकर अंजुमन बाशिंदगान ए बिहार को टीम ने आज रेलवे डीसीपी पुरषोत्तम कराड से मुलाक़ात की। इस दौरान सारी बातों पर चर्चा की गई ।
जिसके बाद उन्होएँ आश्वासन दिया कि सेंट्रल रेलवे के कुर्ला टर्मिनस पर बिहार जाने वाली ट्रेन और यात्रियों को किस तरह की दिक्कत न हो और उनकी यात्रा बेहतर रहे।

इस चर्चे में अंजुमन बाशिंदगान ए बिहार के जनरल सेक्रेटरी महमूद हकीमी के साथ मौलाना अब्दुस्सलाम क़ासमी , मौलाना कमर राजा अशरफी डॉक्टर सुहैल अख्तर , उमेद महमूदी, माविया सुनेसरा , निसार शेख लाल मोहम्मद शेख मौजूद थे
Share To:

Post A Comment: