नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के नई बस्ती दरगाह रसूलपुर में दो सगे भाइयों के परिवार वालो में खूनी संघर्ष होने से एक पक्ष से 6 लोग घायल तो दूसरी तरफ से 2 लोग घायल हुए है। झगड़े का मुख्य कारण मैकू के घर से सरिया गायब होना बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मैकु जो कि ग्राम पिण्डोरीया में अपनी दुकान चलाता है ।आज अपने निवास स्थान नई बस्ती दरगाह में आया तो देखा कि उसके घर की सरिया काट कर चोरी हो गई है ।जिसके बारे में उसने अपने भाई बाबूराम से पूछा तो मारपीट की नौबत आ गई इस खूनी संघर्ष में सर्वेश पुत्र मैकू उम्र लगभग 6 वर्ष ,रेनू पुत्री मैकू उम्र साढ़े 7 साल ,रिंक पुत्री मैकू 9वर्ष, प्रियंका पुत्री मैकू उम्र 13 वर्ष, मीरा पत्नी मैकू उम्र 32 वर्ष, मैकू पुत्र तुरई उम्र 38वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए तथा दूसरे पक्ष से सुदामा पत्नी बाबूराम उम्र 42 साल , प्रमिला पुत्री बाबूराम उम्र 18 वर्ष गंभीर रुप से घायल है। दोनों पक्ष से बसखारी थाने में तहरीर दे दी गई है । तहरीर प्राप्त होने के बाद बसखारी पुलिस ने सामुदायिक केंद्र बसखारी में उपचार के लिए भेज दिया । खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में चल रहा है।
Home
Unlabelled
दो सगे भाइयों के खूनी संघर्ष में 8 व्यक्ति घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours