रिपोर्ट अनीस मसूदी

अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान नेवरी प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी कोविड 19 में गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में शासन और प्रशासन जहां गरीबों मजदूरों को हर तरफ राशन तथा खाद्य सामग्री अपने स्तर से पहुंचा रहे हैं उसी क्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी अपने सभी सहयोगियों के सहयोग से अपने गांव में अब तक लगभग 300 निराश्रित गरीब परिवारों को राशन सामग्री जैसे गेहूं चावल दाल चीनी चाय पत्ती साबुन सब्जी में आलू टमाटर हरी मिर्च बैगन इत्यादि आवश्यक वस्तु सभी लोगों के घर पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और आज भी कर रहे हैं और आगे भी करने की पूरी पूरी कोशिश  कर रहे हैं नेशन न्यूज इंडिया के संवाददाता अनीस  मसूदी से प्रेस वार्ता में उक्त बातें प्रधान प्रतिनिधि अबुजा फारूकी ने कही उन्होंने सभी ग्राम वासियों के साथ साथ सभी जिले वासियों से विनम्रता पूर्वक निवेदन किया कि आप सभी लोग लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें सोशल  डिस्टेंस बनाकर रखें अपने हाथों को  सैनिटाइज करते रहें बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो तभी अपने घर से बाहर निकले  मास्क अवश्य लगा कर निकलें शासन प्रशासन का हमेशा सहयोग करें अंत में प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी ने विशेष तौर पर मुस्लिम भाइयों से अपील किया कि आप लोग पवित्र रमजान के महीने में नमाज और इबादत अपने अपने घरों में करें और अपने अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें उनको कोई परेशानी  हो तो आप लोग अपने पड़ोसियों की यथासंभव मदद करें और अपने जिले को ग्रीन जोन बनाए रखें यही रमजान की असली इबादत होगीइस अवसर पर मुख्य सहयोगी अब्दुल  माबूद फारूकी मास्टर जैद फारुकी वरिष्ठ समाजसेवी सैयद आफताब आलम मोहम्मद दानिश  फारुकी इमरान फारुकी जीशान फारूकी डॉ आसिम अबूजर फारुकी मोहम्मद फारूकी शादाब फारूकी का राहत सामग्री एकत्रित करने और वितरित करने में अत्यधिक सहयोग रहा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours