अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी करोना वायरस को हराने के लिए समाजसेवी नितिन वर्मा जिले में रियल हीरो की भूमिका निभा रहे हैं आम दिनों में भूखों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन कराने वाले समाजसेवी नितिन वर्मा इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइज का छिड़काव करने में जुटे हैं और रोज लग भाग सैकड़ो लोगो को भोजन का भी इंतेजाम करा रहे है  साथ ही साथ जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री भी  उपलब्ध करा रहे हैं  जिसमें  4 किलो चावल  4 किलो आटा  2 किलो आलू  2 किलो प्याज  नमक मसाला  और तेल  भी उपलब्ध करा रहे हैं और उस के साथ ही जैसे ही लोगों के पास सैनिटाइजर की कमी हुई तो खुद सैनिटाइजर खरीद नागरिकों को निशुल्क वितरित करने में जुट गए जिला अस्पताल एवं थानों को करावा रहे सेनीटाइज बिना अपनी जान की परवाह किए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में पुलिस के जवानों के साथ सड़क पर चलने वाले वाहनों को भी सेनीटाइज करने का काम कर रहे है इस लाकडाउन में हाथों में ग्लब्स और मास्क को बांधकर एम पी वी सेवा फाउंडेशन का नारा लगाकर अपनी टीम के साथ समाजसेवी श्री नितिन वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव करने के साथ ही निशुल्क हैंड सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours