अम्बेडकरनगर।  आज लगातार चौथे दिन प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी की अगुवाई में  सभी ग्राम वासियों के सहयोग से एकत्रित की गई खाद्य सामग्री को अनेकों  जगह वितरित किया गया जो इस प्रकार है न्यूरी दलित बस्ती में 40 घरों पर खाद्य सामग्री पहुंचाई गई इसके साथ ही अम डी गोविंद साहब की नट बस्ती में भी 40 घरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई और साथ ही साथ कोड़ाही मेंभी 30 घरों को खाद सामग्री जैसे 10 किलो की हूं 8 किलो चावल 2 किलो दाल 2 किलो चीनी 500 ग्राम चाय पत्ती सब्जी में आलू टमाटर प्याज हरी मिर्च इत्यादि सामग्री सभी निराश्रित और गरीब परिवारों को उनके घरों पर पहुंचाई गई खाद्य सामग्री को सभी के घरों पर पहुंचाने में  डॉक्टर  आसिम अबूजर फारूकी सैयद आफताब आलम अब्दुल माबूद फारुकी अबू मोहम्मद फारूकी महफूज फारूकी मास्टर  जैद फारुकी इमरान फारुकी का अत्यधिक योगदान रहा  इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी ने सभी लोगों से कहा कि आप लोग लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें और हमेशा अपने हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धोते रहें अत्यधिक आवश्यकता हो तो सभी घरों से  मास्क लगाकर बाहर जाएं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और शासन प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग करें अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधान प्रतिनिधि  अबूजर फारुकी ने सबसे अहम बात मुसलमान भाइयों से कहीं की आप लोग नमाज अपने अपने घरों में ही अदा करें चाहे वह जुमा की ही नमाज़ ही हो और इबादत भी अपने अपने घरों में ही करें
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours