रिपोर्टर सैफुल्लाह खान
विश्व विख्यात सैय्यद जहाँगीर सिमनानी मख़दूम अशरफ दरगाह किछौछा शरीफ में बढ़ी संख्या जायरीन फंसे हुये है उनकी सहायता में पैगामे हक वेलफेयर सोसायटी की तरफ से लॉक डाउन में फंसे सभी जायरीन की सहायता निरंतर कर रही है सोसायटी के अध्यक्ष एव बसपा नगर अध्यक्ष एडवोकेट दबीर अहमद के सहयोग से सभी तरह के पीड़ित की सहायता निरंतर कर रही है और डोर टू डोर भोजन के साथ रोजा अफ्तार की इंतेज़ाम प्रत्येक दिन करती है संसद प्रतिनिधि डॉक्टर अदीब राना ने बताया की हमारा उद्देश्य है की निर्धन बेसहारा लोगों की सहायता पर स्देव तत्पर रहे और जैसा की ठंडी के मौसम में कम्बल वितरण और लावारिस लाश का अंतिम संस्कार और विभीन्न प्रकार के सामाजिक कामों में हमारी सोसायटी सदैव सामाजिक कार्यों को अपना कर्तव्य समझती है बसपा नगर उपाध्क्ष नौशाद अहमद मातूफ सिद्दिकी आसिफ़ सिद्दिकी मास्टर इकरार इफ्तखार खां मेराज शाह सरफराज शाह एखलाक शाह आदि लोग शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours