ब्यूरो रिपोर्ट – फैमी अब्बास
अम्बेडकर नगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन एवं अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्री निवास पांडेय के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान महिला उप निरीक्षक नेहा सिद्धार्थ के नेतृत्व में महिला पुलिस बल ने बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की। पुलिस की इस सक्रियता से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। मौजूद रहे कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम,कांस्टेबल अभय कुमार उपस्थित रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours