अम्बेडकरनगर। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल डिस्टेंस को देखते हुए पौराणिक सावन मास में प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने टांडा के नया रामलीला मैदान मे गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित किया। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी लक्ष्मीकांत यादव,मोहम्मद जावेद राईन के सहयोग से 10000 साड़ी वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में टांडा के नया रामलीला मैदान परिसर में 100 साड़ी का वितरण किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि कोविद 19 के कारण लॉकडाउन के चलते मध्यम तथा निम्न वर्गीय परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ऐसी परिस्थिति में हमारी संस्था ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उनके जरूरत के सामानों को पहुंचाने का प्रयास कर रही है जिससे समाज में स्थिरता एवं समानता बना रहे। साड़ी वितरण के दौरान क्षेत्र के सुनील सावंत,हर्षवर्धन तिवारी, जमुना प्रसाद,लालजी वर्मा, अमित कुमार, देवेंद्र जायसवाल, सलिल यादव,मोहम्मद इरफान,पंकज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours